आप खुद नही जानते आप कितने प्यारे हो !
जान हो मेरी पर मेरी जान से भी प्यारे हो !
दूरियां होने से कोई फर्क नहीं पड़ता बाबू “
आप कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो..
Shayari Status
हमारी किसी बात से खफा मत होना,
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना.
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना..
चाँदनी चाँद करता है चमकना सितारोँ को पडता है
मोहब्बत आँखे करती है तडपना दिल को पडता है|
तन्हाई मैं मुस्कुराना भी इश्क़ है
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है
यूँ तो रातों को नींद नही आती
पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है
Shayari Status In Hindi