भूल है तू भूल हूँ मैं भूल ही रिश्ता हमारा, भूल जा इस भूल को तू भूल से अब प्यार न कर।
Sad Shayari
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है, तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल मे जगह जो ऐसी बनाई है।
लोग कहते हैं जब कोई अपना दूर चला जाता है तो बड़ी तकलीफ होती है, पर ज्यादा तकलीफ तो तब होती है जब कोई अपना पास होकर भी दूरियाँ बना ले।
सैड शायरी
जहर की भी जरूरत नहीं पड़ी हमें मारने के लिए, तुम्हारे ऐसे बर्ताव ने ही हमें मार डाला।
प्रेम बदलता नहीं बदल देता है वक़्त के बदलने से दिल कहाँ बदलते हैं।
Sad Shayari In Hindi