कोशिशें बहुत कीं तुम से दूर जाने की फ़िर भी ‘तन्हाइयों‘ में तेरा ही ‘सरूर‘ रहा, #क़भी ‘खामोशियों‘ ने मापा, तुम को क़भी ‘दर्द‘ ने ‘पुकारा‘ तुम को।
Sad Shayari
सुना है वो गुस्से मे हर चीज़ तोड़ देते हैं, मेरा तो दिल है उनके पास खुदा खैर करे।
कोई वादा ना करें कभी खाये न क़सम, जब कहें बस ये कहें मिल के बिछडेंगे न हम।
सैड शायरी
बहाने हजार मिल जायेंगे मुझसे दूर जाने के पर याद रखना मोहब्बत के हर कदम पर याद मेरी ही आयेगी।
हम को मालूम नहीं मुहोब्बत के तक़ाज़े लेकिन हम ने तेरे सिवा हर बात भुला रखी है।
Sad Shayari In Hindi