Sad Shayari


कोशिशें बहुत कीं तुम से दूर जाने की फ़िर भी ‘तन्हाइयों‘ में तेरा ही ‘सरूर‘ रहा, #क़भी ‘खामोशियों‘ ने मापा, तुम को क़भी ‘दर्द‘ ने ‘पुकारा‘ तुम को। 

20190714 152151

 Sad Shayari 


सुना है वो गुस्से मे हर चीज़ तोड़ देते हैं, मेरा तो दिल है उनके पास खुदा खैर करे। 

20190714 152441


कोई वादा ना करें कभी खाये न क़सम, जब कहें बस ये कहें मिल के बिछडेंगे न हम। 

20190714 152734

सैड शायरी 


बहाने हजार मिल जायेंगे मुझसे दूर जाने के पर याद रखना मोहब्बत के हर कदम पर याद मेरी ही आयेगी। 

20190714 153111


हम को मालूम नहीं मुहोब्बत के तक़ाज़े लेकिन हम ने तेरे सिवा हर बात भुला रखी है। 

20190714 153412

 Sad Shayari In Hindi 

Leave a Comment