इंतज़ार करते करते वक़्त क्यों गुजरता नहीं, सब हैं यहाँ मगर कोई अपना नहीं, दूर नहीं पर फिर भी वो पास नहीं, है दिल में कहीं पर आँखों से दूर कहीं।
Sad Shayari
एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है, इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है, उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद, फिर भी हर मोड़ पर उसी का इन्तज़ार क्यों है।
दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूं, प्यार का उसे पैगाम क्या दूं, इस दिल में दर्द नहीं बस यादें हैं, उसकी अब यादें ही मुझे दर्द दें तो उसे इल्जाम क्या दूं।
सैड शायरी
यादों की किम्मत वो क्या जाने, जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं, यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो यादों के सहारे जिया करते हैं।
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा, ना जाने क्या बात थी उनमे और हमे सारी मेहफिल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा।
Sad Shayari In Hindi