Sad Shayari

इंतज़ार करते करते वक़्त क्यों गुजरता नहीं, सब हैं यहाँ मगर कोई अपना नहीं, दूर नहीं पर फिर भी वो पास नहीं, है दिल में कहीं पर आँखों से दूर कहीं। 

20190715 123356

Sad Shayari


एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है, इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है, उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद, फिर भी हर मोड़ पर उसी का इन्तज़ार क्यों है। 

20190715 123536


दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूं, प्यार का उसे पैगाम क्या दूं, इस दिल में दर्द नहीं बस यादें हैं, उसकी अब यादें ही मुझे दर्द दें तो उसे इल्जाम क्या दूं। 

20190715 123730

सैड शायरी


यादों की किम्मत वो क्या जाने, जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं, यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो यादों के सहारे जिया करते हैं। 

20190715 125756


सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा, ना जाने क्या बात थी उनमे और हमे सारी मेहफिल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा। 

20190715 130612

 Sad Shayari In Hindi 

Leave a Comment