Sad Shayari

याद आती है तो ज़रा खो जाते है, आंसू आँखों में उतर आये तो ज़रा रो लेते है, नींद तो नहीं आती आँखों में लेकिन, वो ख्वाबों में आएंगे यही सोच कर सो लेते है। 

20190715 104451

Sad Shayari


ज़िन्दगी जैसे एक सज़ा सी हो गयी है, ग़म के सागर में कुछ इस कदर खो गयी है, तुम आ जाओ वापिस यह गुज़ारिश है मेरी, शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गयी है। 

20190715 104715


रात की तन्हाई में उनको आवाज़ दिया करते हैं, रात में सितारों से उनका ज़िक्र किया करते हैं, वो आयें या न आयें हमारे ख्वाबों में, हम तो बस उन्ही का इंतज़ार किया करते हैं। 

20190715 105033

सैड शायरी


सदियों बाद उस अजनबी से मुलाक़ात हुई, आँखों ही आँखों में चाहत की हर बात हुई, जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से, मेरी भी आँखों से आंसुओं की बरसात हुई। 

20190715 105239


दिल तेरी याद में आहें भरता है, मिलने को पल पल तड़पता है, मेरा यह सपना टूट न जाये कहीं बस इसी बात से दिल डरता है। 

20190715 105456

 Sad Shayari In Hindi

Leave a Comment