ना तस्वीर है उसकी जो दिदार किया जाऐ, ना पास है वो जो उससे प्यार किया जाऐ, ये कैसा दर्द दिया उस बेदर्द ने, ना उससे कुछ कहा जाऐ ना उसके बिन रहा जाऐ।
Sad Shayari
हर मुलाकात पर वक्त का तकाज़ा हुआ, हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ, सुनी थी सिर्फ हमने गज़लों मे जुदाई की बातें, अब खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ।
कौन कहता है मुझे ठेस का एहसास नहीं, जिंदगी एक उदासी है जो तुम पास नहीं, मांग कर मैं न पियूं तो यह मेरी खुद्दारी है, इसका मतलब यह तो नहीं है कि मुझे प्यास नहीं।
सैड शायरी
दूर तो तुम हो ही कुछ और दूर सही, पास होके भी पास मे नही, याद करता है तुम्हे ये दिल बार बार, याद रखना हम यु भूल ना जाना कही।
जब तन्हाई मैं आप की याद आती हैं, होंठो पर एक दुआ आती हैं, खुदा आप को दे हर ख़ुशी, क्योंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती हैं।
Sad Shayari In Hindi