अंदाज़-ऐ-प्यार आपकी एक अदा हे, दूर हो हमसे आपकी खता हे, दिल में बसी हे एक प्यारी सी तस्वीर आपकी, जिस के निचे आई मिस यू लिखा हे।
Sad Shayari
जमाने से नही तो तनहाई से डरता हुँ, प्यार से नही तो रुसवाई से डरता हुँ, मिलने की उमंग बहुत होती है, लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हुँ।
इस दुनियाँ में सब कुछ बिकता है, फिर जुदाई ही रिश्वत क्युँ नही लेती? मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर, बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती।
सैड शायरी
उसके इंतजार के मारे है हम, बस उसकी यादों के सहारे है हम, दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब? जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम।
वो आऐ मेरी जिन्दगी में कहानी बनकर, इस दिल में रहे प्यार की निशानी बन कर, अकसर जिन्हें हम जगह देते है इस दिल में, वो आँखों से निकल जाते है पानी बन कर।
Sad Shayari In Hindi