किस्मत पर एतबार किसको हैं, मिल जाये खुसी इंकार किसको हैं, कुछ मजबूरिय हैं मेरे दोस्त, वरना जुदाई से प्यार किसको हैं।
Sad Shayari
आशिकों की किस्मत में जुदा होना ही लिखा होता है, सच्चा प्यार होता है तो दिल को खोना ही लिखा होता है, सब जानते हुए भी में भी प्यार उससे कर बैठा, भूल गया के मोहब्बत में सिर्फ रोना ही लिखा होता है।
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है, दुनिया को हम क्या देखे उसकी यादों में सारा वक़्त गुज़र जाता है।
सैड शायरी
तेरे चेहरे को कभी भुला नहीं सकता, तेरी यादों को भी दबा नहीं सकता, आखिर में मेरी जान चली जायेगी, मगर दिल में किसी और को बसा नहीं सकता।
आँखों से आँखों का मेल जब होता है, दिल में एक चाहत सी जाग उठती है, रात को सपनो में उसका चेहरा होता है, ज़िन्दगी भी खूबसूरत अफसाना लगती है।
Sad Shayari In Hindi