Sad Shayari

Sad Shayari 

Sad Shayari

मैं जहर तो पी लु शौक से तेरी खातिर, पर शर्त ये है कि तुम सामने बैठ कर सासो को टूटता देखो।


Sad Shayari

अजब सी खामोशी हैं मेरे अंदर तेरे जाने के बाद, मै चीखती हु चिल्लाती हु मगर शोर नहीं होता।

सैड शायरी 


Sad Shayari

प्यार कमजोर दिल से किया नहीं  जा सकता, ज़हर दुश्मन से लिया नहीं जा सकता, दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की, उस के बिना जिया नहीं जा सकता।


Sad Shayari

मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं, प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं, मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं।


Sad Shayari

जब तक तुम्हें न देखूं दिल को करार नहीं आता, अगर किसी गैर के साथ देखूं तो फिर सहा नहीं जाता।

 Sad Shayari In Hindi 


Leave a Comment