भूल जाए तुमको कोई इरादा नहीं हैं,
तेरे सिवा किसी और से वादा नहीं नहीं हैं,
निकाल देते दिल से शायद तुमको….
मगर इस नादान दिल में दरवाजा नहीं हैं।
Pyar Bhari Shayari
प्यार,,,,प्यार भी कभी पूरा होता है?
इसका तो पहला अक्षर ही अधूरा होता है.
दिल का क्या कसूर होता है,
कसूर तो आँखो का होता है
प्यार आँखो से होता है,
और दर्द दिल को होता है.
उसका इल्जाम है
वह लगातार ताकता है मुझे
लेकिन यह तो बता
की ‘ मै ताकता हूँ’
यह पता कैसे चला तुझे
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं!
गम – ऐ – जुदाई से सब डरते हैं
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत!
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट
पाने के लिए तरसते हैं!
Pyar Shayari
3 thoughts on “Pyar Bhari Shayari”
Comments are closed.