Love Shayari

राह  तकते  है हम उनके इंतज़ार में, साँसे भरते हैं उनके एक दीदार में, रात न कटती है न होता है सवेरा , जबसे दिल के हर कोने में हुआ है आपका बसेरा.

20190704 124911

 वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए, वो खुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए, कभी तो समझो मेरी खामोशी को, वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जायें.

20190704 125027


जब भी उनकी गली से गुज़रता हूँ, मेरी आंखें एक दस्तक दे देती है, दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते है, खुशी ये है वो मुझे अब भी पहचान लेते हैं..

20190704 125130

शाम के बाद मिलती है रात, हर बात में समाई हुई है तेरी याद, बहुत तनहा होती ये जिंदगी, अगर नहीं मिलता जो आपका साथ.

20190704 125229


खाली खाली न यूँ दिल का मकां रह जाये तुम गम-ए-यार से कह दो,  कि यहां रह जाये रूह भटकेगी तो बस तेरे लिये भटकेगी जिस्म का क्या भरोसा ये कहां रह जाये.

20190704 125406