बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी.
मुझे ज्यादा कुछ नहीं बस मेरी शादी के Card पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए.
अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना, इतराती हूँ मुस्कुराती हूँ और तुममें ढल सी जाती हूँ.
हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है, पर उनके दीवाने भी इतने है की फिर भी सच मान लेते है.
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर, कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है.