Love Shayari

“वो वक्त वो लम्हे अजीब होंगे, दुनियाँ में हम खुश नशीब होंगे, दूर से जब इतना याद करते हैं आपको, क्या हाल होगा जब आप हमारे करीब होगे.”

20190704 121423

 Love Shayari 


“रात को रात का तोफा नहीं देते, दिल को जजबात का तोफा नहीं देते, देने को तो हम आप को चाँद भी दे दे, मगर चाँद को चाँद का तोफा नहीं देते.”

20190704 121541

 लव शायरी 


“तुझसे मिलने की बेताबी का वो अंजाम कैसे भुला दूँ, तेरे लवो की हँसी और आँखों की जाम कैसे भुला दूँ, दिल तो हमारा भी तड़पता हैं तेरा साथ पाने को, पर इस जहाँ के रश्मो रिवाज कैसे भुला दूँ.”

20190704 121730

Love Shayari 2022


“चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे, हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे.”

20190704 121842

 लव शायरी हिंदी में 


दिल में सिर्फ आप हो और कोई खाश कैसे होगा, यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा, हिचकियाँ कहती हैं आप मुझे याद करते हो, पर बोलोगे नहीं तो मुझे ये एहसास कैसे होगा.

20190704 121954

 Love Shayari In Hindi