Love Shayari

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क-ए-जाम की मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं.

20190708 123524


तेरा नाम ही ये दिल रटता है, ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है, नशा है तेरे प्यार का इतना, कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है.

20190708 123608


किसी उदास मौसम में मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना और हस्ती हुई कह दे, पहचान लो तो हम तुम्हारे ना पहचानो तो तुम हुमारे.

20190708 123702


मेरा दिल जलाने वाले मेरा दिल जला के रोए, मुझे आजमाने वाले मुझे आजमा के रोए, मेरे सामने से गुजरे मेरा हाल भी ना पूछा, मैं यकीं करूं तो कैसे के वो दूर जा के रोए.

20190708 123747