Love Shayari

दिल मेरा अगर रोया न होता, हमने भी आँखों को भिगोया न होता, दो पल की हंसी में छुपा लेता गमो को, ख्वाब को हकीकत में संजोया नहीं होता.

20190708 122613


दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया, मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया, दिल के सोदागरो से दिललगी कर बैठे, शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया.

20190708 122646


मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा.

20190708 122754


बहुत दिनों बाद तेरी महफ़िल में कदम रखा है, मगर नजरो से सलामी देने का तेरा अंदाज़ नही बदला.

20190708 122904


ना तस्वीर है उसकी की दीदार किया जाये, ना पास है वो जो उसे प्यार किया जाये, यह कैसा दर्द दिया है उस बेदर्द ने, ना उससे कुछ खा जाये ना उसके बिन रहा जाये.

20190708 123022