Love Shayari

तरस गये आपके दीदार को, दिल फिर भी आपका इंतज़ार करता है, हमसे अच्छा तो आपके घर का आईना है, जो हर रोज़ आपका दीदार करता है.

20190706 131520


सामने ना हो तो तरसती हैं आँखे, बिन तेरे बहुत बरसती हैं आँखे, मेरे लिए ना सही इनके लिए आ जाओ, क्यूंकी तुमसे बेपनाह प्यार करती हैं आँखे.

20190706 131627


जो रहते हैं दिल में वो जुदा नही होते, कुछ अहसास लफ़्ज़ों में बयान नही होते, एक हसरत है उन्हे मानने की वो इतने अच्छे हैं कि कभी खफा ही नही होते.

20190706 131716


आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी. जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी, कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने तो शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी.

20190706 131817


ना दिल से होता है ना दिमाग़ से होता है ये प्यार तो इतफाक से होता है, पर प्यार कर के प्यार ही मिले ये इतफाक किसी-किसी के साथ होता है.

20190706 131852