Love Shayari

तुम्हारी यादो की महक इन हवाओ मॆ है, प्यार ही प्यार बिखरा इन फिजाओ मॆ है, ऎसा न कि दुरीया दर्द बन जायॆ, अब तो आप कॆ आनॆ का इंतजार इन निगाहों को है.

20190706 125743

 Love Shayari 


मैने तुझको ही चाहा हैं, तू ही मेरा पहला प्यार है, मेरे दिल की तू ही धड़कन, तेरा ही मुझको इंतजार है.

20190706 125851

 लव शायरी 


ख्वाबों कॆ अंदर ज़िंदा मत रहो बल्की अपने अंदर ख्वाब को ज़िदा रखो, मोहब्बत उससॆ नही होती जो खूबसूरत हो, खूबसूरत वो होती है जिससॆ मोहब्बत हो.

20190706 125950

Love Shayari 2022


जब आप किसी को चाहो तो ऎ मत सोचो की, वो आप को पसंद करता है की नही, बस उसॆ इतना चाहो की उसॆ आप कॆ सिवा, किसी और की चाहत पसंद ही ना आए.

20190706 130042

लव शायरी हिंदी में 


उनकी नजरों में छुपा आज भी एक राज़ था, वही चेहरा वही लिबास था, कैसे यारों उनको बेवफा कहदु, आज भी उनके दॆखनॆ का वही अंदाज था.

20190706 130156

 Love Shayari In Hindi