Life Shayari

भरोसा खुद पर रखो तो..
ताकत बन जाती है,
और
दूसरों पर रखो तो..
कमजोरी बन जाती है!!

20190719 102156 1

? Shayari On Life ?


बेजान चीज़ो को बदनाम करने के
तरीके कितने आसान होते है….!
लोग सुनते है छुप छुप के बाते ,
और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं !!

20190719 102626 1

? लाइफ शायरी ?


प्यार वो हम को बेपनाह कर गये,
फिर ज़िन्दगी में हम को तन्नहा कर गये,
चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने की,
पर वो लौट कर आने को भी मना कर गये।

20190719 102832 1 1

 जिंदगी पर शायरी 


ना किसी से ईर्ष्या,
ना किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी मंजीले,
मेरी अपनी दौड़!!

20190719 103125 1

 Life Shayari In Hindi 

दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है,
मां की हर दुआ कबूल है,

20190719 103500 1