Life Shayari

सादगी अगर हो
लफ्जो में यकीन मानो,
प्यार बेपनाह,
और दोस्त बेमिसाल
मिल ही जाते हैं ।

20190719 165813 1

 Life Shayari 


*पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए*
*क्यूँकि*
*शाबासी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते हैं..!!*

20190719 183950 1

 Shayari On Life


रिश्तो में निखार सिर्फ हाथ मिलाने से नहीं आता,
विपरीत हालातो में भी हाथ थामे रहने से आता हैं

20190719 184120 1

लाइफ शायरी 


तूफ़ान में ताश के महल नहीं बनते ,
रोने से बिगड़े मुकद्दर नहीं बनते ,
सारी दुनिया को जीतने का दम रख ऐ बन्दे !!
क्यूंकि एक हार से लोग फ़कीर और एक जीत से सिकंदर नहीं बनते

20190719 184315 1

जिंदगी पर शायरी 


ज़िन्दगी शायद इसी का नाम है
दूरियां
मजबूरियां
तन्हाईयाँ

20190719 184612 1