सादगी अगर हो
लफ्जो में यकीन मानो,
प्यार बेपनाह,
और दोस्त बेमिसाल
मिल ही जाते हैं ।
Life Shayari
*पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए*
*क्यूँकि*
*शाबासी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते हैं..!!*
Shayari On Life
रिश्तो में निखार सिर्फ हाथ मिलाने से नहीं आता,
विपरीत हालातो में भी हाथ थामे रहने से आता हैं
लाइफ शायरी
तूफ़ान में ताश के महल नहीं बनते ,
रोने से बिगड़े मुकद्दर नहीं बनते ,
सारी दुनिया को जीतने का दम रख ऐ बन्दे !!
क्यूंकि एक हार से लोग फ़कीर और एक जीत से सिकंदर नहीं बनते
जिंदगी पर शायरी
ज़िन्दगी शायद इसी का नाम है
दूरियां
मजबूरियां
तन्हाईयाँ