Life Shayari In Hindi
*फूंक मारकर हम दिए को बुझा सकते है पर अगरबत्ती को नहीं,*
*क्योंकि जो महकता है उसे कौन बुझा सकता है…और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है।*
ज़िन्दगी दो पल की, मज़े से जी लो,
एक पल ख़ुशी तो दूसरे पल गम जी लो !!
वक़्त वक़्त की बात है यहाँ सब,
इसलिए कल की छोड़ो, आज में जी लो !!
गलती अगर एक बार की जाए तो अनुभव बन जाती है
और अगर एक ही ग़लती अगर बार बार की जाए तो गुनाह बन जाती है
जिंदगी को हमेशा
एक ही बार पलट कर देखना
जो बार बार जिंदगी को
पलट कर देखते हैं
वो कभी इतिहास नहीं बना पाते
Na Kar Aasman Ki Hasrat
Zameen Ki Talash Kar,
Sab Hai Yahin Kahin Aur
Na Tu Kuch Talash Kar,
Poori Ho Har Aarzu
To Kya Maja Hai Jeene Ka,
Agar Jeena Hai To
Kisi Hasin Wajah Ki Talash Kar.