शोर करते रहो तुम सुर्खियों में आने का,,,,
हमारी तो ख़ामोशिया भी एक अखबार है।।।
Life Shayari
लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है.
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे.. अभी उठने की ठानी नहीं है ..
Shayari On Life
वक़्त नूर को वे नूर कर देता है
छोटे से जख्म को नासुर कर देता है
कौन चाहता है अपनो से जुदा होना
पर वक़्त सब को मजबूर कर देता है
लाइफ शायरी
*बड़े अजीब दुनिया के मेले हैं…..*
.
*दिखती तो भीड़ है, पर चलते सब अकेले है…*
जिंदगी पर शायरी
मत पूछो हवाओं से कि उन्हें जाना कहाँ है…
पूछना ही है तो ये पूछो की उनका ठिकाना कहाँ है।