Life Shayari

शोर करते रहो तुम सुर्खियों में आने का,,,,
हमारी तो ख़ामोशिया भी एक अखबार है।।।

20190719 161103 1

 Life Shayari 


लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है.
जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे.. अभी उठने की ठानी नहीं है ..

20190719 161409 1

Shayari On Life 


वक़्त नूर को वे नूर कर देता है
छोटे से जख्म को नासुर कर देता है
कौन चाहता है अपनो से जुदा होना
पर वक़्त सब को मजबूर कर देता है

20190719 161645 1

 लाइफ शायरी


*बड़े अजीब दुनिया के मेले हैं…..*
.
*दिखती तो भीड़ है, पर चलते सब अकेले है…*

20190719 161834 1

जिंदगी पर शायरी 


मत पूछो हवाओं से कि उन्हें जाना कहाँ है…
पूछना ही है तो ये पूछो की उनका ठिकाना कहाँ है।

20190719 162015 1