Life Shayari

 Life Shayari In Hindi 

छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से,
सुना है कुछ लोग मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे हैं।

20190719 155415 1


हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो होता है
बस कुछ लोगो की फिल्म चलती नहीं है

20190719 155628 1


अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िन्दगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।.

20190719 155815 1


ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !.

20190719 155927 1


हम उनसे तो लड़ लेंगे, जो खुले आम दुश्मनी करते हैं,
लेकिन उनका क्या करे, जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते हैं

20190719 160118 1