Life Shayari In Hindi
छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से,
सुना है कुछ लोग मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे हैं।
हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो होता है
बस कुछ लोगो की फिल्म चलती नहीं है
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िन्दगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।.
ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !.
हम उनसे तो लड़ लेंगे, जो खुले आम दुश्मनी करते हैं,
लेकिन उनका क्या करे, जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते हैं