Life Shayari

Life Shayari In Hindi 

अगर बिकने पे आ जाओ तो
घट जाते हैं दाम अक़सर,
न बिकने का इरादा हो
तो क़ीमत और बढ़ती है|

20190719 151901 1


हमने काँटों को भी नरमी से छुआ है,
लेकिन लोग बेदर्द हैं, फूलों को मसल देते हैं !!

20190719 152046 1


बहुत कमाल के होते है कुछ लोग भी हमारी ज़िन्दगी में
जिनके साथ हम दुनिया भूल जाते है

20190719 152234 1


मुझे हर किसी के सामने खुद को अच्छा साबित करने का शौक नहीं
में उनके लिए अनमोल हूँ जो मुझे समझते हैं

20190719 152448 1


में कल को तलाशता रहा दिनभर
और शाम होते होते
मेरा आज डूब गया

20190719 152859 1