Life Shayari In Hindi
अगर बिकने पे आ जाओ तो
घट जाते हैं दाम अक़सर,
न बिकने का इरादा हो
तो क़ीमत और बढ़ती है|
हमने काँटों को भी नरमी से छुआ है,
लेकिन लोग बेदर्द हैं, फूलों को मसल देते हैं !!
बहुत कमाल के होते है कुछ लोग भी हमारी ज़िन्दगी में
जिनके साथ हम दुनिया भूल जाते है
मुझे हर किसी के सामने खुद को अच्छा साबित करने का शौक नहीं
में उनके लिए अनमोल हूँ जो मुझे समझते हैं
में कल को तलाशता रहा दिनभर
और शाम होते होते
मेरा आज डूब गया