जवाब लेने चले थे सवाल ही भूल गये अजब है ये इश्क भी अपना हाल ही भूल गए.
कोशिश न कर तू सभी को ख़ुश रखने की, नाराज तो यहाँ कुछ लोग खुदा से भी हैं.
एक बचपन का जमाना था जिसमें खुशियों का खजाना था, चाहत चाँद को पाने की थी पर दिल तितली का दीवाना था.
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये.
मेरे अल्फाज़ों को झूठ ना समझना, याद आती हो बहुत मिलने की दुआ करना, जी रहा हूँ तुम्हारा नाम लेकर मर जाऊ तो बेवफा ना समझना.