“चाँद की दोस्ती,
रात से सुबह तक.
सूरज की दोस्ती,
दिन से शाम तक.
हमारी दोस्ती पहली मुलाक़ात से आखरी सांस तक..”
Dosti Shayari
“दूर होते हुए भी दोस्ती का रिश्ता निभाते हैं,
आप नज़ाने क़ुँ दिल को लुभाते है,
आप ये कैसा करिश्मा है आपका,
जो हमको इतना याद आते हैं आप.”
दोस्ती शायरी
“दील से लिखी बात दील को छू जाती है,
ये अक्सर अनकही बात कह जाती है,
कुछ लोग दोस्ती कॆ मायनॆ बदल दॆतॆ है,
और कुछ लोगो कि दोस्ती सॆ दुनिया बदल जाती है.”
Beautiful Dosti Shayari
“सुरज कॆ सामने रात नही होती,
सितारो सॆ दिल की बात नही होती,
जिन दोस्तो को हम दिल सॆ चाहतॆ है,
न जानॆ क्यो उनसॆ मुलाकात नही होती”
बेस्ट दोस्ती शायरी
“मुस्कुराना ही खुशी नही होती,
उमर बिताना ही ज़िंदगी नही होती,
खुद से भी ज़्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्तों का. क्यूँ क़ि..
दोस्त कहना ही दोस्ती नही होती.”
Dosti Shayari In Hindi