Dosti Shayari

“लोग कहते है की इतनी दोस्ती मत करो
की दोस्त दिल पर सवार हो जाए.
हम कहते हैं दोस्ती इतनी करो की
दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए….

 Dosti Shayari 

20190527 155600 1


“कौन होता है दोस्त?
दोस्त वो जो बिन बुलाये आये,
बेवजह सर खाए,
जेब खाली करवाए,
कभी सताए,
कभी रुलाये,
मगर हमेशा साथ निभाए..”

दोस्ती शायरी 

20190527 155640 1


 “सितारों के बीच से चुराया है आपको,
दिल से अपना दोस्त बनाया है आपको,
इस दिल का ख्याल रखना,
क्योंकि इस दिल के कोने में बसाया है आपको .”

 Beautifull Dosti Shayari 

20190527 155731 1


“कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है.”

 बेस्ट दोस्ती शायरी 

20190527 155811 1


“प्यार की कमी को पहचानते हैं हम,
दुनिया के गमों को भी जानते हैं हम,
आप जैसे दोस्त का सहारा है,
तभी तो आज भी हंसकर जीना जानते हैं हम..”

 Dosti Shayari In Hindi 

20190527 155859 1