“दोस्ती तो एक झोका हैं हवा का,
दोस्ती तो एक नाम हैं वफ़ा का…,
औरो के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो दोस्ती हसीन तोफा हैं खुदा का.”
Dosti Shayari
“दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं…..,
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,
कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं.”
दोस्ती शायरी
ये दोस्ती चिराग हैं जलाए रखना,
दोस्ती खुशबू हैं महकाए रखना….,
हम रहे आपके दिल में हमेशा के लिए,
इतनी जगह दिल में हमारे लिए बनाए रखना.”
Beautifull Dosti Shayari
आप जैसा दोस्त हर एक का ख्वाब होता है,
जिंदगी में जिनका एक अलग अंदाज़ होता है,
माना कि आसमा पे लाखो है तारे मगर,
आप सा दोस्त तारों में भी आफताब होता है.”
बेस्ट दोस्ती शायरी
“फूलों से खूबसूरत कोई नही.
सागर से गहरा कोई नही.
अब आपकी क्या तारीफ करू…
ऐ दोस्त,
आप जैसा… नालायक कोई नही.”
Dosti Shayari In Hindi