मैंने वक़्त से दोस्ती कर ली..
सुना है ये अच्छे अच्छों को बदल देता है.
मेरी चाहत नहीं कि बड़े बड़े आदमी मेरे दोस्त बने,
मेरी कोशिश है कि मेरे सारे दोस्त बड़े बड़े आदमी बने।
अंडे सी शक्ल का मेरा दोस्त पता न कैसे,
आलिया जैसी खूबसूरत दिखने वाली को अपनी gf बना ली..
दोस्ती तो ऐसी होनी चाहिए की
कभी अकेले निकल जाओ तो
देखने वाले के मन में सवाल जरुर हो
की दुसरा शेर कहा गया.
समुंदर ना हो तो कश्ती किस काम कीं मजाक ना हो , तो l
मस्ती किस काम की, दोस्तों के लिए तो कुर्बान है ,ये जिंदगी…ll
अगर दोस्त ही ना हो, तो फिर ये जिंदगी
किस काम कीं.