Dosti Shayari

मैंने वक़्त से दोस्ती कर ली..
सुना है ये अच्छे अच्छों को बदल देता है.

20190702 130603


मेरी चाहत नहीं कि बड़े बड़े आदमी मेरे दोस्त बने, 
मेरी कोशिश है कि मेरे सारे दोस्त बड़े बड़े आदमी बने।

20190702 130708


अंडे सी शक्ल का मेरा दोस्त पता न कैसे,

आलिया जैसी खूबसूरत दिखने वाली को अपनी gf बना ली..

20190702 130814


दोस्ती तो ऐसी होनी चाहिए की
कभी अकेले निकल जाओ तो
देखने वाले के मन में सवाल जरुर हो
की दुसरा शेर कहा गया.

20190702 130907


समुंदर​ ना हो तो कश्ती​ किस काम कीं मजाक​ ना हो , तो l
मस्ती​ किस काम की, दोस्तों​ के लिए तो कुर्बान है ,ये जिंदगी…​ll
अगर ​दोस्त​ ही ना हो, तो फिर ये जिंदगी​
किस काम कीं.

20190702 131030