आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
यह दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए,
यूँ साथ चलते रहो, ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.
Dosti Shayari
अपने तो अपने होते हैं दोस्तथोड़े कमीने होते हैं
अपनों का प्यार और दोस्तों का साथ जिसे मिले
वो इंसान दुनिया में सबसे खुश किस्मत होते हैं।
दोस्ती शायरी
अगर किसी की DP बढ़ाने लगी आपकी BP,
तो समझ लो मेरे दोस्त गए तुम काम से.
Beautiful Dosti Shayari
फेसबुक पर लोग आते है
फिर दोस्त बनते हैं
फिर ना जाने कहाँ मर जाते हैं.
बेस्ट दोस्ती शायरी
अगर किसी लड़की के मैसेज का रिप्लाई तुम उसी मिनट दे रहे हो तो,
“हाँ मेरे दोस्त सिंगल हो तुम”
Dosti Shayari In Hindi