Dosti Shayari

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,
यह दिल है बेघर इसे एक घर चाहिए,
यूँ साथ चलते रहो, ऐ दोस्त,
यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.

20190702 114953

 Dosti Shayari


अपने तो अपने होते हैं दोस्तथोड़े कमीने होते हैं
अपनों का प्यार और दोस्तों का साथ जिसे मिले
वो इंसान दुनिया में सबसे खुश किस्मत होते हैं।

20190702 115145

दोस्ती शायरी 


अगर किसी की DP बढ़ाने लगी आपकी BP,
तो समझ लो मेरे दोस्त गए तुम काम से.

20190702 115245

Beautiful Dosti Shayari 


फेसबुक पर लोग आते है
फिर दोस्त बनते हैं 
फिर ना जाने कहाँ मर जाते हैं.

20190702 115408

 बेस्ट दोस्ती शायरी 


अगर किसी लड़की के मैसेज का रिप्लाई तुम उसी मिनट दे रहे हो तो,
“हाँ मेरे दोस्त सिंगल हो तुम”

20190702 115513

 Dosti Shayari In Hindi