*आदतें अलग है हमारी..,*
*दुनिया वालो से..!*
*कम दोस्त रखते है..,*
*मगर लाजवाब रखते है..!*
*क्योंकि बेशक हमारी माला छोटी है..*
*पर फूल उसमें सारे गुलाब के रखते है..*
*आंखे जो पढ़ ले, उसी को दोस्त मानना साहिब…..*
*वरना….चेहरा तो रोज दुशमन भी देखते हैं….!!!!*
औकात औरधर्म देख के दोस्ती नही करता जो दिल को अच्छालगता है उसी से दोस्ती करता हूँ
Be_Heartly
घर से निकलते वक़्त माँ-बाप की दुआ लेकर चलते है, छोटा हों या बड़ा भाई का साथ देकर चलते है॥
कुत्तों की क्या जरूरत इस दुनिया मैं,
जब साथ मे शेरो जेसे दोस्त पलते है.
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को
हथियार चलाना…
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है..