कुछ लोगों की दोस्ती
भी प्यार से कहीं
बढ़कर होती है____।।
शुभ प्रभात मित्रों
वादा ना करो उसे तुम निभा ना सको
चाहो ना जिसको उसे तुम पा ना सको
दोस्त तो दुनिया मैं बहुत होते हैं
पर एक खास रखो
जिस के बिना आप मुस्कुरा ना सको
*╔─━━━━━━░Ⓜ️░━━━━━━─╗*
★≪━─━─━─━─◈─━─━─━─━≫★
*╔═══❖•ೋ° °ೋ•❖═══╗*
▂ ▃ ▄ ▅ ▆ ▇ █ █ ▇ ▆ ▅ ▄ ▃ ▂
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सब से,
उसने मिला दिया हमे आपसे और कहा,
संभालो इन्हे ये अनमोल है सब से…
▂ ▃ ▅ ▆ █Ⓜ️█ ▆ ▅ ▃ ▂
*╚═══❖•ೋ° °ೋ•❖═══╝* ★≪━─━─━─━─◈─━─━─━─━≫★
*╚═════ ▓▓ ࿇ ▓▓ ═════╝*
किसी ने खूब कहा है।
लड़ाई लड़ो, खूब लड़ो, मगर इतनी गुंजाइश तो बनाकर चलो की कभी “फिर से दोस्त बन जाएं तो शर्मिंदगी ना हो ?
आपकी कामयाबी के बाद..लोगों को आप‘में वो खूबियां भी दिखती है जो आप‘में कभी थी ही नही..!
~ एक दोस्त का अनुभव