Dosti Shayari

 कुछ लोगों की दोस्ती
भी प्यार से कहीं
बढ़कर होती है____।।

शुभ प्रभात मित्रों 

20190701 093236


 वादा ना करो उसे तुम निभा ना सको
चाहो ना जिसको उसे तुम पा ना सको
दोस्त तो दुनिया मैं बहुत होते हैं
पर एक खास रखो
जिस के बिना आप मुस्कुरा ना सको

20190701 093324


 *╔─━━━━━━░Ⓜ️░━━━━━━─╗*
★≪━─━─━─━─◈─━─━─━─━≫★
*╔═══❖•ೋ° °ೋ•❖═══╗*
▂ ▃ ▄ ▅ ▆ ▇ █ █ ▇ ▆ ▅ ▄ ▃ ▂
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे दोस्त जो अलग हो सब से,
उसने मिला दिया हमे आपसे और कहा,
संभालो इन्हे ये अनमोल है सब से…
▂ ▃ ▅ ▆ █Ⓜ️█ ▆ ▅ ▃ ▂
*╚═══❖•ೋ° °ೋ•❖═══╝* ★≪━─━─━─━─◈─━─━─━─━≫★
*╚═════ ▓▓ ࿇ ▓▓ ═════╝*

20190701 093524


किसी ने खूब कहा है।
लड़ाई लड़ो, खूब लड़ो, मगर इतनी गुंजाइश तो बनाकर चलो की कभी “फिर से दोस्त बन जाएं तो शर्मिंदगी ना हो ? 

20190701 093626


आपकी कामयाबी के बाद..लोगों को आप‘में वो खूबियां भी दिखती है जो आप‘में कभी थी ही नही..!
~ एक दोस्त का अनुभव 

20190701 093718