अब से KIDNEY दे दुँगा पर DIL नहीं !
आयेंगे जब याद तुझे तेरे अपने फैसले तुझे सताने लगेंगे ।
हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल की बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा ?
“अरे दुश्मन से क्या लड़ेंगे… साला अपनो से तो फुर्सत मिले”
अपुन का स्टाईल भी साला Amazon जैसा है लोग कहते है “और दिखाओ और दिखाओ…”