2 Line Shayari
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता..
सच बोलकर कोई, किसी को नाराज़ नहीं करता।
तस्वीर में भी बदले हुए हैं उनके तेवर,
आँखों में मुरब्बत का कहीं नाम नहीं है।
ना शाखाओं ने जगह दी ना हवाओ ने बक्शा वो पत्ता आवारा ना बनता तो क्या करता ?
हमारे हौसले कौन रोक पाएगा अगर कोई दुश्मन आएगा तो आंखों से सिर्फ सावन बरसाएगा ।
2 Line Shayari In Hindi
धड़कने थमा देता है ये इश्क़ जनाब !! इश्क़ होता ही ऐसा है जो वज़ूद की धज्जियाँ उड़ा देता है ????
।